Wednesday, February 4, 2009

क्या है मकसद इस ब्लाग का

क्या है मकसद इस ब्लाग का

जामिया का इतिहास हमेशा से देश और समाज के हित में रहा है। यहाँ के छात्र और शिक्षक न सिर्फ़ देश में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी योग्यता का परचम लहराया है। विचार के मामले में भी हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहने वाले छात्रों और शिक्षकों का एक साझा मंच है यह ब्लाग। जिनका जुडाव हो जामिया मिल्लिया इस्लामिया से, जो अपनी दिल की बात कहना चाहते हों, चाहे बहस हो जामिया को लेकर, चाहे तालिमी गतिविधि हो जामिया को लेकर, चाहे आपने जीवन को एक नई दिशा दी हो, साझा करें अपने दोस्तों से, साझा करें अपने शिक्षकों से, साझा करें अपने देश से, साझा करें दुनिया से। हमें गर्व हो की हमने जामिया में तालीम हासिल की है, हमें गर्व हो की हमें जामिया में तालीम दी है, हमें गर्व हो की हम जामिया से किसी न किसी रूप से जुड़े, हमें गर्व हो की हमें मोहब्बत है जामिया से।

बस जो भी साझा करना चाहें, मेल करें जामिया४आल @जीमेल डाट काम पर। इसके अलावा आप इस कम्युनिटी ब्लाग के सदस्य बन जब चाहें तब अपनी बातें सीधे आम लोगों तक पहुंचाएं। बस सदस्य बन्ने के लिए मेल करें : jamia4all@gmail.com

विनीत उत्पल

ब्लॉग माडरेटर

vinitutpal@gmail.com

No comments: